देहरादून। दो हफ्ते पहले कांवड़ यात्रा के दौरान पछुवा देहरादून के सहसपुर इलाके में हुई पत्थरबाजी के आरोपियों पर नरमी बरती जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई है। सीएम इस मामले पर देहरादून के डीआईजी दलीप सिंह कुंवर पर बिफर पड़े और उन्हें सख्त लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था पर खिलवाड़ करने वालों से पुलिस सख्ती बरते, अन्यथा मुझे आप पर सख्ती बरतनी पड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों पर सहसपुर में करीब एक हजार मुस्लिम युवकों ने सुनियोजित तरीके से पथराव किया था, जिसके बाद वहां हालात तनावपूर्ण हो गए थे। बाद में पुलिस ने इस घटना के सूत्रधार राशिद पहलवान को गिरफ्तार करके साधारण धाराओं में जेल भेज दिया था।
इस मामले में राशिद के भाई जावेद और पूर्व प्रधान आलम ने अपनी अग्रिम जमानत करवा ली। इस घटना में एक हजार अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया। जिनपर पुलिस की कार्रवाई ढुलमुल रहने की खबरें सामने आईं। इस आशय की सूचना हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंचाई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने देहरादून पुलिस के डीआईजी की क्लास ले ली। मुख्यमंत्री ने इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी पूछताछ की है कि आखिर ये फसाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
सीएम धामी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर, रासुका जैसी सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाए और अज्ञात आरोपियों की वीडियो रिकॉर्डिंग से पहचान की जाए। सीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसे बवाली फसादी लोगों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है। ये देवभूमि है यहां ये हरकतें सहन नहीं की जाएंगी।
टिप्पणियाँ