उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एडमिन और पोस्ट करने वाले को भारी पड़ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने ग्रुप एडमिन और पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रकरण में ग्रुप एडमिन की गिरफ्तारी के साथ ही पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पुलिस तलाश रही है।
मामला भदोही जिले के कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। नगर पालिका परिषद के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की थी। इस मामले को लेकर भदोही पुलिस को किसी ने ट्विटर के माध्यम से शिकायत की थी। मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के संचालक जलालपुर निवासी सहाबुद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि जुलाई महीने में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। शिकायत मिलते ही ग्रुप एडमिन सहाबुद्दीन को अरेस्ट कर लिया गया है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले औराई क्षेत्र के मुस्लिम अंसारी को पुलिस टीम तलाश रही है। सोशल मीडिया की टीम और सर्विलांस टीम भी मुस्लिम अंसारी को पकड़ने में मदद कर रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ