जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है। रविवार को सुरक्षाबल और पुलिस ने ज्वाइट ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया है। सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में ये कार्रवाई की है और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक आतंकवादी को मार गिराया है। इस दौरान सेना ने आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दूसरा झाड़ियों में छिपा रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहा है। मारे गए अज्ञात आतंकी का शव और आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दूसरे आतंकी को मार गिराने का अभियान अभी भी चल रहा है।
कुलगाम में तीन जवान शहीद
शनिवार को कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान बलिदान हुए थे। आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इसे अनुच्छेद 370 खत्म करने का बदला लेना बताया गया। बतादें, सेना को कुलगाम जिले के हलान वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने पुलिस के साथ ज्वॉइंट सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान शुक्रवार को आतंकियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 3 जवान घायल हुए थे। जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
टिप्पणियाँ