उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कन्वर्जन कराए जाने का मामला सामने आया है। निघासन क्षेत्र के परागीपुरवा में झाड़-फूंक के बहाने भोले-भाले हिंदुओं को बहला-फुसलाकर कन्वर्जन कराया जा रहा था। गांव के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में ग्रामीण ने बताया कि गांव के हरेराम के घर में हर गुरुवार को रात करीब आठ बजे बरौठा निवासी शमसुद्दीन झाड़-फूंक करता है। वह तंत्र-मंत्र के बल पर भूत भगाने और मरीजों को ठीक करने का दावा करता है। वह लोगों से कहता है कि दूसरे धर्म में कुछ नहीं रखा है और उन्हें कन्वर्जन के लिए उकसाता है।
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि शमसुद्दीन कई लोगों का कन्वर्जन करा चुका है। वह लोगों से मोटी रकम वसूलता है। पैसे न देने पर लोगों को बरबाद करने की धमकी देता है। आरोपी शमसुद्दीन फेरी लगाकर चूड़ी बेचने का भी काम करता है।
पुलिस ने कन्वर्जन मामले की शिकायत को गंभीरता से लिया और आरोपियों पर धोखाधड़ी, कन्वर्जन का केस दर्ज किया। उसके बाद दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपियों का चालान न्यायालय भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- बीमारी ठीक करने और पैसों का लालच देकर कराया जा रहा था कन्वर्जन, पादरी समेत पांच गिरफ्तार
टिप्पणियाँ