मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को इच्छाधारी हिंदू बताया है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता इच्छाधारी हिंदू हैं, इन लोगों को रामकथा की बात, मंदिर-मंदिर जाने की बात चुनाव में ही याद आती है। चुनाव समाप्त इनका मंदिर जाना बंद हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चार साल में कांग्रेसियों ने कथा क्यों नहीं कराई, अब क्यों करा रहे हैं। हम तो हमेशा कथा कराते हैं और वर्षों से कराते आ रहे हैं, लेकिन इनको अभी याद क्यों आई।
इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीर्फ टीवी और ट्विटर पर जिंदा है। कांग्रेस जमीन पर आंदोलन करते हुए नहीं दिखती है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों पर अत्याचारों की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से बनाई गई पांच सदस्सीय कमेटी पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 महीने सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने SC/ST वर्ग के हित में कोई भी कदम नहीं उठाया था। अब चुनाव आते ही समाज में विभाजन पैदा करने के लिए कमलनाथ जाति के आधार पर कमेटियां गठित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ समाज को जातियों में बांटने तक सीमित रह गई है।
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में रामकथा का आयोजन कराया जा रहा है और इसी साल एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों पर हमला बोला है।
टिप्पणियाँ