गाजीपुर। बसपा के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के तीन असलहों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। अफजाल अंसारी को कुछ दिनों पहले ही गैंगस्टर एक्ट में सजा हुई थी। अफजाल अंसारी के जेल जाने के तुरंत बाद ही जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए तीन असलहों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया। सभी असलहों को कब्जे में लेकर मालखाने में जमा भी करा दिया गया है।
अफजाल अंसारी इन दिनों जिला कारागार में बंद है। माफिया मुख्तार आंसारी और उसके परिवार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। गाजीपुर सदर सीट से पूर्व सांसद और मुख्तार के भाई अफजाल पर भी यूपी पुलिस और प्रशासन लगातार कानूनी कार्रवाई कर रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं।
न्यायालय द्वारा 29 अप्रैल 2023 को दोषी करार देने के बाद अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अफजाल अंसारी को गाजीपुर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत 4 साल की सजा सुनाई थी। प्रशासन ने एनपीबी राइफल 315 बोर, एनपीवी पिस्टल 32 बोर और एनपीबी राइफल 22 बोर के लाइसेंस निरस्त किए हैं। मुहम्मदाबाद कोतवाल घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि अफजाल अंसारी के जेल जाने के बाद प्रशासन ने तीन असलहों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था। दुकान पर जमा शास्त्रों को कब्जे में लेकर मालखाने में जमा करा दिया गया है।
टिप्पणियाँ