मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर शिव भक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और शिव रात्रि की शुभ कामनाएं दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे हजारों कांवड़ियों का उत्साह देखने लायक था। शिवभक्तों में योगी योगी के भी जय घोष किए, मानों वो कह रहे हों कि उनकी वजह से ही कांवड़ियों की प्रतिष्ठा कायम हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही पुलिस- प्रशासन को ये हिदायत दे दी थी कि उनका स्वागत सत्कार किया जाए। उन्होंने शिव भक्तों के साथ शांत व्यवहार रखने के लिए भी कहा था। उनकी हिदायत का ये प्रभाव रहा कि पुलिसकर्मी अधिकारी भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते नजर आए। लाखों की संख्या में जब कांवड़िए भगवा सैलाब की तरह मार्गों से गुजर रहे थे तब एक हेलीकॉप्टर ने आकर इनपर पुष्प वर्षा की। कांवड़ियों ने सोचा कि सीएम योगी हैं और वो नीचे से ही योगी-योगी के जयघोष के साथ झूमने लगे। जबकि हेलीकॉप्टर से मेरठ के आयुक्त ने पुष्प वर्षा की।
सीएम योगी मेरठ पहुंचे और उन्होंने कड़ी सुरक्षा को एक किनारे करते हुए एक ऊंचे मंच से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर हाथ जोड़ कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सीएम योगी की एक झलक पाने के लिए हजारों कांवड़ियों के पांव थम गए और वहां योगी योगी के जयघोष गूंजने लगे। मुख्यमंत्री योगी ने शिव भक्तों का करीब आधे घंटे तक अभिनंदन किया और फिर वहां से मंडल अधिकारियों के साथ बैठक करने चले गए।
सहारनपुर से हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित पश्चिम उत्तरप्रदेश का हेलीकॉप्टर से सर्वेक्षण किया और जल भराव क्षेत्र में राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नदियों किनारे आवासीय कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया। सीएम योगी ने शामली, बागपत के गांवों के जल भराव को देखा। उन्होंने निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के नुकसान की रिपोर्ट तुरंत उन्हें भेजी जाए, ताकि उन्हें राहत राशि जारी की जा सके। उन्होंने जिला अधिकारियों को कहा कि वो खुद लोगों को भोजन, कपड़े, तिरपाल आदि की व्यवस्थाएं जुटा कर दें। बाढ़ का पानी उतरने पर महामारी न फैले इसके लिए कीटनाशक छिड़काव करवाएं।
टिप्पणियाँ