देहरादून : हिंदू सनातन संस्कृति के सबसे बड़े धाम माने जाते श्री बद्रीनाथ धाम को नए रूप में सजाए संवारे जाने का काम शुरू हो चुका है, पीएम मोदी ने जिस तरह से बाबा विश्वनाथ, बाबा केदार और अन्य तीर्थस्थलों को संवारे जाने के कार्य करवाए उसी तरह से श्री बद्रीनाथ में भी नए कॉरिडोर पर काम शुरू कराया गया है।
श्री बद्रीनाथ कॉरिडोर में तीन फेस में काम होना है पहले फेस का काम शुरू हो चुका है, श्री बद्री नगरी में इन दिनों तोड़फोड़ का काम चल रहा है, सर्दियों में बर्फबारी की वजह से काम नहीं होने के कारण इस समय काम में तेजी है, पिछले दिनों पीएम मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने भी कार्यस्थल पर जाकर कार्य प्रगति को देखा था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पिछले महीने, श्री बद्रीनगरी में चल रहे काम का अवलोकन किया था।
पहले चरण में पांच सौ करोड़ रु से अधिक के काम यहां शुरू किए गए है, जानकारी के मुताबिक श्री बद्रीनाथ कॉरिडोर को इतना व्यापक रूप दिया जा रहा है कि यदि एक दिन में पच्चास हजार श्रद्धालु भी वहां पहुंच जाए तो कोई परेशानी नहीं आ पाए।
कॉरिडोर में तीर्थ पुजारियों ,पाठियों और अन्य स्थानीय लोगो के लिए, स्थानीय कारोबारियों के लिए शानदार सुविधाएं बनाई जा रही है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बन रहे कॉरिडर में बस स्टेशन हेलीपैड और भविष्य में रेलवे स्टेशन, रोप वे आदि के लिए व्यवस्थाएं सुनश्चित की गई है।
श्री बद्रीविशाल के मंदिर के आगे से बह रही अलकनंदा घाट को भी बेहद खूबसूरत बनाया जा रहा है।
श्री बद्रीनाथ तक ऑल वेदर रोड बनने के करीब है, ऋषिकेश से करनप्रयाग तक रेल लाइन प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है। जोकि अगले चरण में कर्ण प्रयाग से बद्रीनाथ तक पहुंचाई जानी है।
श्री बद्रीनाथ कॉरिडोर के मास्टर प्लान के जो चित्र जारी किए गए हैं, उन्हे देखकर यही कहा जा रहा है कि अगले एक दो सालों में श्री बद्री विशाल का नया वास्तविक भी स्वरूप लाखों श्रद्धालुओं के लिए सामने आ जाएगा।
टिप्पणियाँ