हरिद्वार : हरकी पैड़ी में खराब मौसम के बावजूद केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने गंगा स्नान कर के कांवड़ भरी और मुजफ्फरनगर की तरफ पैदल रवाना हो गए, उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी चल रहे हैं।अपनी कांवड़ यात्रा में बालियान समान नागरिक संहिता के समर्थन का संदेश भी लोगों को दे रहे हैं।
बालियान ने आज कांवड़ भर कर रोजाना करीब तीस से चालीस किमी की पैदल यात्रा करनी है और उनके द्वारा 14 जुलाई को मुजफ्फरनगर में अपने घर के समीप शिवालय में जलाभिषेक करना है।
उन्होंने बताया कि कई साल पहले भी वे कांवड़ लेने आते थे, इस बार सभी पुराने मित्र और साथियों के द्वारा कांवड़ ले जाने का संकल्प लिया गया था।
बारिश के बावजूद बालियान की कांवड़ यात्रा में रास्ते भर वे कांवड़ उठाए हुए ही रुक-रुक कर यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में लोगों का आह्वान कर रहे हैं और इसे वो देश के लिए जरूरी बता रहे हैं।
बालियान जय भोले, भारत माता की जय के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं, रात्रि विश्राम भी वे एक आम कांवड़िए की तरह सड़क किनारे एक टेंट में करेंगे।
किसी केंद्रीय राज्य मंत्री की इस तरह की ये पहली कांवड़ यात्रा बताई जा रही है, आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी इस यात्रा में शामिल होना था किंतु मौसम खराब होने की वजह से वो आ नहीं सके और उन्होंने दूरभाष पर संजीव बालियान को शुभ कामनाएं दीं।
टिप्पणियाँ