उत्तराखंड : समान नागरिक संहिता का मुस्लिम समाज ही नहीं हर समाज समर्थन करे- सुबुही खान

राष्ट्रीय जागरण अभियान में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सुबूही खान ने कहा कि महिलाओं के लिए ये कानून उनकी जिंदगी बेहतर बना सकता है इसलिए सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून : सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सुबूही खान ने यूसीसी का समर्थन करते हुए कहा है कि समान नागरिक संहिता से न सिर्फ मुस्लिम समाज को लाभ है बल्कि हर समाज को लाभ होने वाला है। एक देश एक कानून से ही भारत का भारतीयों का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए ये कानून उनकी जिंदगी बेहतर बना सकता है इसलिए सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।

सर्वत्र सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जागरण अभियान की संवाद सभा में मां भारती के समक्ष चुनौतियों “कारण एवं निवारण”* विषय पर गोष्ठी में बोलते हुए सुबुही खान भारत राष्ट्र के समक्ष आ रही चुनौतियों का रेखांकित करते हुए यूनिफार्म सिविल कोड को लागू करने के लिए समर्थन दिया एंव सबको समर्थन करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सुबूही खान ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में महिलाओं के अधिकार बहुत से जिन्हें यूसीसी के जरिए ही प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा अलगावाद एवं अंतकवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय युवा शक्ति का आवाह्न करते हुए भारत की प्राध्यात्मक यात्रा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य बदल रहे हैं।

उन्होंने गंगा जी की स्वच्छता एवं निर्मलता हेतु युवाओं का आवाह्न किया और कहा एकजुट होकर पावन नदियों का संरक्षण करे। सुबूही खान ने विश्व गुरु के रूप में भारत की पुन, स्थापना हेतु प्रतिबद्धता का जागरण  बताया कि आतंकवाद एवं अलगाववादी शक्तियों से लड़ने के लिए भारत की चिंतन प्रणाली एवं सनातन प्रतिबद्धता की जरूरत बताते हुए कहा कि आप सभी देख सकते हैं कि भारत इस पथ पर चल पड़ा है।

कार्यक्रम में डॉ. गोपालजी शर्मा, कुसुम केडवाल, डॉ. गीता खन्ना, अखंड प्रताप सिंह, विष्णु भट्ट, सुभांग गोयल सहित भारी संख्या मे प्रबुद्ध जन व महिला मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment