कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। लगभग 74 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबल और अन्य बल तैनात हैं। मतदान की शुरुआत हिंसा के साथ हुई है।
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में तृणमूल कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई। इससे इलाके में भारी तनाव है। यहां केंद्रीय टुकड़ी को भेजा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गोली लगी है।
कूचबिहार के मतदान केंद्र में भी तोड़फोड़ हुई है। यहां मतपत्र लूट लिए गए हैं। सिताई विधानसभा के ब्लॉक नंबर 1 के 6 / 130 सरकारी प्राइमरी स्कूल में मतदान केंद्र के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। आरोप है तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां कब्जा कर लिया है। नदिया और दक्षिण 24 परगना से भी छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं।
पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट काफी सख्त है। हाई कोर्ट राज्य चुनाव आयोग को कई बार फटकार लगा चुका है। यहां तक कहा है कि राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंप दें। इतना ही नहीं, कोर्ट ने सभी जिलों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया था।
(इनपुट सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ