हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुंचे लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई।
उत्तराखंड के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी वी. मुरुगेशन और हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भर कर हर की पौड़ी पर मौजूद कांवड़ियों पर स्वयं फूल बरसाए।
हर की पौड़ी पर जब हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हो रही थी। तब नीचे गंगा किनारे जल लेने पहुंचे कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कांवड़ियों ने जोश में बम-बम भोले के जयघोष कर अपने स्वागत की प्रतिक्रिया दी।
पुष्प वर्षा उपरांत एडीजी मुरुगेशन ने बताया कि पुलिस ने वर्षा कर अपनी मित्र पुलिस होने का परिचय दिया है। हमने कांवड़ियों का स्वागत कर उन्हे संदेश दिया है कि हम आपके साथ सेवा में खड़े हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आती है और आम नागरिक के साथ मित्रता से पेश आती है। हमने अपने पुलिस कर्मियों को भी ये हिदायत दी हुई है कि वो हर कांवड़िए का ध्यान रखे उन्हें कुछ भी जानकारी चाहिए उन्हे उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा हरिद्वार से यूपी बॉर्डर तक पुलिस ने टेंट लगाए है कांवड़ियों को पीने का पानी दवा मलहम उपलब्ध करवाया गया है। कांवड़िए उत्तराखंड से अच्छा संदेश लेकर जाएं ऐसा मुख्यमंत्री धामी का निर्देश है।
टिप्पणियाँ