संघ शिक्षा वर्ग का समापन

Published by
WEB DESK

गत जून माह को जगाधरी (हरियाणा) में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाणा प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष सामान्य) का समापन हुआ। यह वर्ग 3 जून को प्रारंभ हुआ था। समापन समारोह के मुख्य वक्ता थे प्रांत संघचालक पवन जिंदल।

उन्होंने कहा कि संघ शिक्षा वर्गों में स्वयंसेवक तपस्वी जीवन जीते हैं, जिससे उनका बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने आगे कहा कि संघ का कार्य हिंदू समाज को जाग्रत एवं संगठित करने का है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हरियाणा प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष सामान्य) का समापन हुआ। यह वर्ग 3 जून को प्रारंभ हुआ था। समापन समारोह के मुख्य वक्ता थे प्रांत संघचालक पवन जिंदल।

इसी उद्देश्य को लेकर वनवासी कल्याण आश्रम, विद्यार्थी परिषद, सेविका समिति, भारत विकास परिषद, भारतीय मजदूर संघ, सेवा भारती इत्यादि संगठन भी कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में सह प्रांत कार्यवाह डॉ. प्रीतम सिंह, वर्गाधिकारी ब्रिगेडियर (सेनि) बेअंत परमार, प्रांत प्रचारक विजय कुमार, सह प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेंद्र पाल, वर्ग कार्यवाह सुरेशपाल आदि उपस्थित रहे।

 

Share
Leave a Comment