वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने रविवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत में मुसलमानों को लेकर दिए बयान की आलोचना की है।
भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान 6 मुस्लिम बहुल देशों सीरिया, यमन से लेकर इराक तक में बमबारी की गई। ऐसे में उनके आरोपों पर कोई क्यों भरोसा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत में विपक्ष ने ऐसा वातावरण तैयार कर दिया है जिसके चलते लोगों को लग रहा है कि एक असुरक्षा की भावना है।
वित्त मंत्री ने राहुल गांधी के बयानों की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब विपक्षी नेता देश से बाहर जाते हैं वह भारत के हितों को ध्यान में नहीं रखते। वह प्रधानमंत्री को हराने में असफल हैं। इसी के चलते वह इस तरह के मुद्दे उठाते हैं। इसी के चलते विदेशी लोग जमीनी हकीकत जाने बिना इस तरह की बहस में उलझ जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि देश में किसी तरह का भेदभाव नहीं है। भारत सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास रखती है।
टिप्पणियाँ