कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय तिरंगे का अपमान किया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भड़के खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर तिरंगे का अपमान किया है, और हिंदुओं को लेकर अपशबद कहे हैं। प्रदर्शनकारी कर रहे खालिस्तान समर्थक निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेवार ठहरा रहे थे।
जानकारी के अनुसार कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से ललकार रैली निकाली गई। जिसके बाद यह खालिस्तानी समर्थक कनाडा दूतावास के बाहर एकत्रित हुए और वहां भारतीय तिरंगे का अपमान किया। खालिस्तानी समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और भारत के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया।
बार-बार खालिस्तानी समर्थकों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और भारत के खिलाफ अपशब्द बोले। इसके साथ ही हरदीप निज्जर के समर्थन में भी नारे लगाए। खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू व भारतीयों को अपशब्द भी कहे। खालिस्तानी समर्थकों ने कहा कि कोई भी भारतीय व हिंदू उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं कर सकता। वे सिर्फ पीठ पर छुरा घोंप सकते हैं।
कनाडा में भारतीय दूतावास पर यह दूसरी बार हमला किया गया है। खालिस्तानी समर्थकों ने इससे पहले मार्च महीने में अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के बाद हमला किया था। जिसमें भारतीय जांच एजेंसी एनआईए ने अमृतपाल सिंह के साले अमरजोत सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।
अब जब संदिग्ध परिस्थितियों में आतंकी निज्जर की हत्या कर दी गई है, तो खालिस्तानी समर्थक इसके लिए भी भारतीय खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
टिप्पणियाँ