इंदौर। इंदौर में लव जिहाद के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब एक न एक मामला लव जिहाद से जुड़ा थाने न पहुंचा हो। नाबालिग लड़की के भाई के दोस्त आदिल ने फोटो खींचकर पहले लड़की को ब्लैकमेल किया, फिर अपहरण कर अजमेर ले गया था।
इंदौर जिले के देपालपुर के बेटमा पुलिस थाने में आठ जून को एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कई दिनों तक खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा था। ऐसे में उसके माता-पिता हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के पास गए और अपनी आपबीती बताई। पुलिस बच्ची की खोजबीन में पहले से लगी हुई थी, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी सक्रिय हुए। पता चला कि आदिल लड़की को लेकर अजमेर गया है, जहां वह अपनी बहन के आधार कार्ड के आधार पर एक कमरा लेकर जबरन उसे रोककर रखे हुए है। जबकि वह किसी तरह अपने घर वापस आना चाहती थी, लेकिन आदिल और उसे मिले स्थानीय सहयोग के चलते नाबालिग अजमेर से अपने घर के लिए नहीं आ पा रही थी। एक दिन किसी तरह से मौका पाकर वह वहां से निकली और 17 जून को अपने घर पहुंची।
इंदौर आने के बाद उसने 18 जून को पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। लड़की ने बताया कि उसी के मोहल्ले में रहने वाले आदिल नाम का मुस्लिम लड़का उसके भाई का दोस्त था, जिस कारण से उसका घर पर आना होता था। एक दिन जब घर पर कोई नहीं था, तब जबरन उसने अपत्तिजनक फोटो खींच लिए। फिर इन फोटो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगा। कहता था, तेरे फोटो वायरल करुंगा। उसके बाद आदिल उसका जबरदस्ती अपहरण कर उसे अपनी बहन के आधार कार्ड पर रतलाम लेकर गया, फिर वहां से अजमेर ले गया था ।
लड़की ने बताया कि आदिल से कई बार गुहार लगाने के बाद भी उसने एक न सुनी। वह बार-बार उसके साथ गलत काम करता रहा। जब आदिल को पता चला कि पुलिस उसको खोज रही है, तो एक दिन बहुत देर तक वापस नहीं लौटा, यही मौका था उसके चंगुल से छूटकर अपने घर वापस आ जाने का। वह वहां से भागकर अपने घर आई। इस संपूर्ण जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आदिल पर धारा 363, 366, 376,(2) एन, 376(3),506 लगाई है । इसके साथ ही धारा 5 एल /6 पॉक्सो एक्ट धारा 3(2)वी अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए एफआईआर पंजीकृत हुई है। वहीं, 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में भी इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक मऊ रमेश जाट का कहना है कि हमारे संगठन की मांग है कि पुलिस पकड़े गए इस आरोपित से कड़ी से कड़ी पूछताछ करते हुए अपनी कार्रवाई करे। आठ जून को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से इसकी छानबीन में लग गए थे। हमारा प्रशासन से आग्रह है कि इस संपूर्ण मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाए। आरोपित आदिल के घर, अवैध कब्जों पर भी बुलडोजर वाली कार्रवाई की जानी चाहिए।
टिप्पणियाँ