स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री स्वांत रंजन ने कहा कि समाज जब संगठित होता है तो उसका परिणाम दिखता है। संघ ने हिंदू समाज को संगठित किया है।
गत दिनों हिंडौन सिटी (राजस्थान) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजस्थान क्षेत्र का संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष (सामान्य) आयोजित हुआ। इस 20 दिवसीय वर्ग का समापन 9 जून को हुआ। समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने दंड युद्ध, नियुद्ध, यष्टि, योग और संचलन का प्रदर्शन किया।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा है, लेकिन अभी भी समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को दूर करने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि और समाजसेवी हरिमोहन बरनाला ने वर्ग के समरस वातावरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। वर्ग कार्यवाह गेंदालाल ने बताया कि 252 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया है।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री स्वांत रंजन ने कहा कि समाज जब संगठित होता है तो उसका परिणाम दिखता है। संघ ने हिंदू समाज को संगठित किया है।
इस कारण आज राम मंदिर बन रहा है, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा है, लेकिन अभी भी समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव को दूर करने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि और समाजसेवी हरिमोहन बरनाला ने वर्ग के समरस वातावरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। वर्ग कार्यवाह गेंदालाल ने बताया कि 252 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया है।
इस दौरान प्रशिक्षणार्थी मोबाइल से बिल्कुल दूर रहे। विशेष बात यह रही कि वर्ग में तीन दिन तक सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत उपस्थित रहे। वर्ग के लिए 7,200 परिवारों से भोजन का सहयोग प्राप्त हुआ।
टिप्पणियाँ