वाराणसी। 21 जून को योग दिवस को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य योग कार्यक्रम स्थल श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में आयोजित होगा। जिसमें एक हजार की संख्या में लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे।
नगर निगम व आयुष विभाग मिलकर शहर के पार्को के साथ बेनियाबाग पार्क में भी योग सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत योगाभ्यास कराया जाए। शहर के पार्षदों के साथ मीटिंग कर योगाभ्यास कराए जाने हेतु उन्होंने निर्देशित किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में ब्लॉक बनाकर योग कराने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देश दिए। योग संस्थाओं, स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी विभागों के कर्मचारियों को योग में सम्मिलित होने हेतु निर्देश दिया।
30 प्रमुख घाटों को इसके लिए चिह्नित किया गया है। इसमें प्रमुख तौर पर नमो घाट, अस्सी, रविदास, राजघाट, सिंधिया घाट, बबुआ घाट, दशाश्वमेध घाट आदि हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय, स्कूल, सामाजिक संस्था, सरकारी विभाग आदि सभी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटे हुए हैं।
टिप्पणियाँ