उत्तरकाशी : लव जिहाद के विरोध में कल होने वाली पुरोला महापंचायत को लेकर पूरे जिले में व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखने का ऐलान कर दिया है। जिला प्रशासन पंचायत होने नही देना चाहता था। जबकि हिंदू संगठन और अन्य समर्थन देने वाली संस्थाएं हिंदू महापंचायत करने पर तैयारी कर रही हैं।
वहीं प्रशासन किसी भी टकराव से बचने के लिए आंदोलन करने वालों से लगातार वार्ता कर रहा है। प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगू कर दी है और हिंदू नेताओं के घरों पर सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है।
लव जिहाद की घटनाओं को लेकर मुखर हुए हिंदू जनमानस ने यमुना घाटी और भागीरथ घाटी के शहर उत्तरकाशी पुरोला बढ़कोट सहित सभी कस्बे के बाजार बंद रखने की अपील को आज व्यापार मंडल ने समर्थन दिया है।
पुलिस प्रशासन इस महापंचायत को लेकर जैसे-जैसे सख्ती करता रहा उतनी तीव्र प्रतिक्रिया हिंदू समाज में हुई, और वे इस आंदोलन को करने के लिए कमर कसने लगे हैं। जिला प्रशासन ने महापंचायत के आयोजकों से पंचायत न करने और उनसे शांति मार्च निकालने के विकल्प भी सुझाए किंतु हिंदू नेताओं को रोकने उन्हे हिरासत में रखने जैसे कदमों से माहोल और भी गर्म हो गया है।
हिंदूवादी नेता दर्शन भारती ने कहा है कि हिंदू नेताओं को घरों में कैद रखने से हिंदू महापंचायत को रोका नहीं जा सकता है, क्योंकि ये हिंदू जनमानस का आंदोलन है इसमें जन भावनाएं जुड़ी हुईं हैं और पुलिस को ये बात समझ लेनी चाहिए टकराव से कोई हल नहीं निकलता हम शांति पूर्वक आंदोलन करना चाहते हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि कानून कोई हाथ में नही लेगा ऐसी चेतावनी हम दे रहे हैं, माहौल न बिगड़े इसके लिए हमने सभी इंतजाम किए हैं। पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया है और आईजी वहां तैनात रहेंगे।
टिप्पणियाँ