गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए नाबालिग बच्चों के कन्वर्जन कराने के आरोपी खान शाहनवाज उर्फ बद्दो को पुलिस मंगलवार सुबह गाजियाबाद लेकर पहुंची है। जिसके बाद पुलिस ने उसे एसीजेएम-3 कोर्ट में पेश किया। अदालत ने बद्दो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बतादें, पुलिस बद्दो को सोमवार देर रात महाराष्ट्र से दिल्ली फ्लाइट से लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी। जिसके बाद सड़क मार्ग से बद्दो को संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर में ले जाया गया था। जहां उसका मेडिकल हुआ था।
पुलिस ने अस्पताल ले जाने से पहले बद्दो से कई घंटों तक पूछताछ की, जिसमें पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का बद्दो ने ठीक से कोई जवाब नहीं दिया, ज्यादातर आरोपों को उसने नकार दिया, वहीं पुलिस ने जब उसके मोबाइल से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की, तो उसके मोबाइल में दो मेल आईडी मिली हैं। जिनमें एक उसी के नाम से है, जबकि दूसरी मेल आईडी किसी अन्य शख्स के नाम से है। जिसमें एक मेल मिला है, और उस मेल में पाकिस्तान की कुछ ई- मेल आईडी मिली हैं। पुलिस अब बद्दो से पाकिस्तान कनेक्शन पर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसके मोबाइल से काफी डेटा मिला है जो संदिग्ध है फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि गाजियाबाद में गेमिंग एप के जरिए नाबालिग बच्चे के मतांतरण कराए जाने का मामला सामने आया था, जहां बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुंबई निवासी आरोपी शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया था। बद्दो ने गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाले नाबालिग लड़के का इस कदर ब्रेनवॉश किया गया था कि वह चोरी-छिपे मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने लगा था।
वहीं ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए नाबालिग हिंदू बच्चे के मतांतरण कराए जाने जाने के मामले में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि मतांतरण का मामला सामने आने के बाद हमने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है, जिसमें देश में 3 प्रकार के गेम की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें बेटिंग, लत लगाने वाले और नुकसान पहुंचाने वाले गेम शामिल हैं। इनमें से एक भी कारण जिस गेम में होगा। उसे देश में बैन कर दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ