शिविर से अब तक 7,000 से अधिक छात्राएं एवं गृहिणियां प्रशिक्षित हुई हैं, साथ ही 800 से अधिक आत्मनिर्भर बनी हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दरभंगा इकाई द्वारा द्वारा गत 6 जून से 5 जुलाई तक दरभंगा में ‘सर्जना निखार शिविर’ का आयोजन हुआ। बता दें कि यह शिविर 17 वर्ष से लगातार आयोजित हो रहा है। इसके माध्यम से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्राओं की प्रतिभा को निखारा जाता है और स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। इस शिविर से अब तक 7,000 से अधिक छात्राएं एवं गृहिणियां प्रशिक्षित हुई हैं, साथ ही 800 से अधिक आत्मनिर्भर बनी हैं। शिविर का उद्घाटन कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति शशिनाथ झा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कुमार पंडित एवं अभाविप के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने किया। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता,समाजसेवी उपस्थित थे।
बारां में विद्या भारती का विमर्श सत्र
गत दिनों जुलाई को बारां (राजस्थान) के कवाई स्थित आदर्श विद्या मंदिर शिशु वाटिका में विद्या भारती ने विमर्श सत्र रखा। इसके मुख्य वक्ता थे विद्या भारती की प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य गजानंद नागर। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से ही आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। विमर्श सत्र के विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के जिला कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वरूप रहे तथा अध्यक्षता खंड संघचालक हंसराज मित्तल ने की। इस अवसर पर विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने विद्या भारती की रीति-नीति से अवगत करते हुए प्रवेश उत्सव, आचार्य वन विहार, आचार्य सम्मान, अभिभावक संपर्क, संस्कृति ज्ञान परीक्षा महाअभियान, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप शिशु वाटिका संचालन, अभिभावक संपर्क आदि कायक्रमों की जानकारी दी।
टिप्पणियाँ