अब हरिद्वार कॉरिडोर की बारी, बनारस की तरह सजेगी तीर्थ नगरी

हरकी पैड़ी को दिया जाएगा नया आध्यात्मिक स्वरूप, 500 मीटर तक बनेगा कॉरिडोर

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार को भी अब नए सिरे से संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को इस योजना पर काम शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

लाखों तीर्थयात्री हरिद्वार आते हैं। यहां सनातन धर्म के अखाड़े और मठ, मंदिर हैं। बनारस की तरह कॉरिडोर बनाकर हरिद्वार को सजाया-संवारा जाएगा, ऐसा पीएमओ से भी निर्देश मिला है। इस योजना के तहत हरकी पैड़ी से आधा किलोमीटर तक के स्थान को भवन मुक्त किया जाना है। वहां केवल तीर्थयात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था को ठीक करना है ताकि भीड़ को नियंत्रित करने में कोई दिक्कत न हो। यहां से पुराने मकान और दुकान शिफ्ट किए जाएंगे। माना जा रहा है कि यात्रा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही इस पर तेजी से काम शुरू हो जाएगा और उससे पहले प्रभावित लोगों के विस्थापन की प्रक्रिया पूरी करवा ली जाएगी।

नए जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने पौड़ी, नैनीताल के सुनियोजित विकास कार्यों के बाद अब हिंदू धर्म आस्था के प्रतीक पौराणिक हरकी पैड़ी के लिए भव्य, अलौकिक भवन निर्माण का एक मानचित्र स्वरूप प्रस्तुत किया है। इसके तहत हरकी पैड़ी कॉरिडोर को सजाया-संवारा जाएगा। साथ ही यहां तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज श्री गंगा सभा भवन, महिला स्नानगृह और अन्य परंपराओं को भी व्यवस्थित और सनातन संस्कृति से जोड़कर नए आधुनिक भवन की योजना है। गंगा आरती के अलौकिक दृश्य के समय बैठने की पर्याप्त व्यवस्था को भी विस्तार दिए जाने की योजना है।

Share
Leave a Comment

Recent News