रामनगर । कॉर्बेट सिटी रामनगर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम मशीन से नोटो के बजाय सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
स्टेट बैंक कोसी रोड शाखा रामनगर में आज शाम एक महिला एटीएम मशीन से पैसे निकालने गई तो मशीन के अंदर एक छोटा सा सांप चलता देखकर घबरा गई और इस पर उन्होंने शोर मचाया और वहां खड़े गार्ड को इसकी जानकारी दी। एटीएम के पीछे ही बैंक की शाखा है वहां मौजूद बैंक अधिकारियों ने सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन को बुलाकर एटीएम खुलवाया तो पाया कि मशीन के अंदर दर्जनों की संख्या में सांप के बच्चे मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने एटीएम मशीन के भीतर से दस सांपो को निकालकर बताया कि उक्त सांप ”चिकड किलबेक” प्रजाति के है और संभवत इनकी मां ने मशीन में इन अंडों को देकर कहीं चली गई होगी। सुरक्षा के दृष्टि से एटीएम को बंद कर दिया गया है और सांप के बच्चो को चंद्रसेन अपने साथ जंगल में छोड़ने के लिए ले गए है।
बरहाल एसबीआई के अधिकारियों को इस बात का भय है कि सांप के बच्चों की मां कभी भी वहां आ सकती है। इस दहशत में एटीएम गार्ड भी है जोकि वहां ड्यूटी करने से घबरा रहा है।
टिप्पणियाँ