वडताल में बाल शिविर

स्वामिनारायण संप्रदाय के सर्वोच्च तीर्थ वडतालधाम में पांच दिवसीय बाल शिविर का आयोजन

Published by
WEB DESK

बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ  अनुशासनप्रिय और आज्ञाकारी बनाना, साथ ही उनमें धर्म के प्रति रुचि जगाना। 

हाल ही में दिनों वडताल (गुजरात) स्थित स्वामिनारायण संप्रदाय के सर्वोच्च तीर्थ वडतालधाम में पांच दिवसीय बाल शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 2,500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इन बच्चों को पांच दिन तक अनुशासन, शिक्षण, योगासन, प्राणायाम, पूजा-पाठ आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही बताया गया कि माता-पिता और अन्य बड़ों का सम्मान क्यों और कैसे करना चाहिए।

इन बच्चों को वड़तलगढ़ी के पीठाधिपति आचार्यश्री राकेश प्रसाद जी महाराज, स्वामी देवप्रकाश दास जी, डॉ. संत स्वामी, संत वल्लभदास जी महाराज आदि का आशीर्वाद मिला।

पिछले सात वर्ष से वडतालधाम में ऐसे बाल शिविर का आयोजन हो रहा है।इसका उद्देश्य है बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ  अनुशासनप्रिय और आज्ञाकारी बनाना, साथ ही उनमें धर्म के प्रति रुचि जगाना।

Share
Leave a Comment