बरेली। मुस्लिम बहुल इलाके में हिन्दू युवक की कार बाइक से जरा छू क्या गई, यूपी के बरेली में मुस्लिम भीड़ खून की प्सासी होकर उस पर टूट पड़ी। जो आया, उसी ने पीटा। लहूलुहान युवक को उसके परिचित लोग बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया। कार तोड़ दी गई। तुरंत पुलिस मौके पर न पहुंची होती तो मॉब लिंचिंग पर उतारू भीड़ कुछ भी अनहोनी कर डालती। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने घटना में शामिल मोनिस, जावेद, साजिद, यूनुस, परवेज सहित 30-40 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
बरेली में मुस्लिम भीड़ के निशाने पर आया हैप्पी ताराचंद्र थाना कैंट क्षेत्र के गांव बुखारा का रहने वाला है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में जिस करेली गांव में भीड़ ने उस पर जानलेवा हमला किया, वह मुस्लिम बहुल आबादी क्षेत्र है। हैप्पी ने पुलिस को बताया कि वह कार से करेली गांव से गुजर रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो युवक सामने से आए और उनकी बाइक कार से टकरा गई। न तो किसी को चोट लगी और न बाइक को कोई नुकसान पहुंचा। इसके बाद भी बाइक सवार युवकों ने गांव से तमाम लोगों को बुलाकर उसे पीटना शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ती गई और उस पर लात, घूंसे, लाठी, डंडे बरसाते गए। हैप्पी लहूलुहान होकर हमलावर भीड़ से रहम की भीख मांगता रहा मगर खून के प्यासे लोग उसकी जान लेने पर आमादा बने रहे।
पीड़ित हैप्पी के मुताबिक, परिचित युवकों ने उसको भीड़ से बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। किसी तरह पुलिस को घटना की सूचना मिली तो टीमें तुरंत दौड़कर वहां पहुंची और हिन्दू युवक हैप्पी की जान बचाकर उसको अस्पताल भिजवाया। समय से इलाज न मिला होता तो युवक की जान भी जा सकती थी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने मीडिया को बताया कि घटना सामने आते ही हमलावर भीड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना से गुस्साए हिन्दू संगठन मैदान में उतर आए हैं और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने में हंगामा किया है। विश्व हिन्दू परिषद के नेता आशु अग्रवाल ने कहा कि हमलावरों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हिन्दू संगठन मुखर होकर मैदान में उतरेंगे।
टिप्पणियाँ