भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशों पर दिल्ली पुलिस लगातार काम कर रही है। नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ शुक्रवार रात को दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आईं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की करीब 80 टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राजधानी के करीब 100 इलाकों में छापेमारी की।
अपराध शाखा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ का धंधा करने वाले 31 लोगों गिरफ्तार किया। वहीं शराब तस्करी में शामिल 12 लोगों को दबोचा गया। इनके पास से 957 ग्राम हेरोइन, 57.88 किलोग्राम गांजा और करोड़ से भी ज्यादा की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने ऑपरेशन ‘कवच’ के तहत यह कार्रवाई की।
अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने शनिवार को बताया कि गृहमंत्रालय के आदेश पर देशभर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया था। टास्क फोर्स प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नशा मुक्त भारत के सपने को साकर करने में जुटी है। दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के मार्ग दर्शन में इसका काम जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 80 टीमें बनाकर लोकल पुलिस के साथ मिलकर रातभर दिल्ली के करीब 100 स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी से पूर्व पुलिस ने अपने सूचना तंत्र से जानकारी जुटाई। पूरी तरह होमवर्क करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई हुई।
इसी क्रम में 30 एफआईआर दर्ज कर मादक पदार्थ का धंधा करने वाले 31 लोगों को दबोचा गया। वहीं शराब तस्करी के छह मामले दर्ज कर कुल 12 लोगों को दबोचा गया। इनके पास से भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ बरामद हुए। रविंद्र यादव न बताया कि दिल्ली पुलिस लोकल ड्रग्स तस्करों के अलावा देसी और विदेशी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
यादव ने बताया दिल्ली पुलिस वर्ष 2023 में अब तक मादक पदार्थ की तस्करी के 412 मामलों में कुल 534 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इनके पास से 35 किलोग्राम हेरोइन, 15 किलोग्राम कोकीन, 1500 किलोग्राम गांजा, 230 किलो अफीम, 10 किलो चरस और 20 किलोग्राम दूसरे मादक पदार्थ बरामद हुई है। इसके अलावा शराब तस्करी करने वाले सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हजारों लीटर शराब बरामद हुई है।
टिप्पणियाँ