इस्राएल ने एक बार फिर अपने स्वाभिमान को रेखांकित करते हुए न सिर्फ फिलिस्तीन के जिहादियों को एक हवाई हमले में ठिकाने लगाया है बल्कि घोषणा की है कि वह किसी आतंकी को नहीं बख्शेगा। गाजा पट्टी पर इस्राएल के इस ताजा हमले में तीन इस्लामिक जिहादी कमांडरों सहित करीब 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
यरुशलम से इस्राएली सेना के प्रवक्ता द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि मारे गए तीनों कमांडरों ने ही पिछले दिनों इस्राएल पर रॉकेट दागे थे। सेना के प्रवक्ता के बयान ने आगे बताया है कि इस हवाई हमले में तीनों कमांडरों के साथ उनके परिवार वाले भी मारे गए हैं।
ताजा समाचारों के अनुसार, कल सुबह जब इस्राएल की सेना ने गाजा पट्टी में स्थित जिहादी ठिकानों पर हवाई हमला बोला तो फिलिस्तीन में बैठे जिहादी भूमिगत हो गए। इस्राएल ने ये हमले देर रात में ही गाजा पट्टी से चलाए जा रहे ‘इस्लामिक जिहाद’ नामक गुट के ठिकानों पर किए। यह ब्योरा इस्राएल सेना द्वारा जारी जानकारी में शामिल है। हमले के बाद इस ‘इस्लामिक जिहाद’ ने जानाकरी दी कि उक्त हमले में उसके तीन जिहादी कमांडरों के साथ उनके परिवार के लोग भी मारे गए हैं।
हमलों के संदर्भ में गाजा शहर के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां एक रिहायशी इलाके में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी तल के साथ ही दक्षिण के शहर राफा में एक घर में धमाके हुए थे। इस्राएल की सेना ने जिहादी प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया था। देर रात शुरू हुए ये हमले भोर तक चलते रहे।
फिलिस्तीन के ‘इस्लामिक जिहाद’ संगठन ने भी कहा है कि उसके तीन जिहादी कमांडर मारे गए हैं। इस्राएल की सेना इन तीनों को इस्राएल पर रॉकेट दागने का दोषी ठहरा चुकी थी और उनके खात्मे का एलान कर चुकी थी। इस ऑपरेशन को अमल में लाने से पहले इस्राएल की सेना ने गाजा के 40 किलोमीटर के दायरे के इलाकों में बसे इस्राएलवासियों को कह दिया था कि दुश्मन के हमले हो सकते हैं इसलिए वे किसी बम शेल्टर में चले जाएं या उनके आसपास ही बने रहें।
समाचार एजेंसी सीएनएन ने खबर दी है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे तक चले हवाई हमलों के परिणामस्वरूप में करीब 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, अन्य 20 लोग घायल हुए हैं।
इस्राएल के प्रसिद्ध समाचार पत्र ‘द टाइम्स ऑफ इस्राएल’ के अनुसार, इस्राएल सेना का कहना है कि उसने जिहादी नेता खलील बहितिनी को मार गिराया है। यह खलील उत्तरी गाजा में ‘इस्लामिक जिहाद’ का अगुआ बताया जाता है। इसके साथ ही, जाहेद अहनाम एक अन्य जिहादी और जो गाजा में किसी अड्डे से वेस्ट बैंक में ‘इस्लामिक जिहाद’ की आतंकी कार्रवाइयां चलाते आ रहे तारेक अज़ाल्डिन को भी ठिकाने लगाया गया है।
उधर फिलिस्तीन के ‘इस्लामिक जिहाद’ संगठन ने भी कहा है कि उसके तीन जिहादी कमांडर मारे गए हैं। इस्राएल की सेना इन तीनों को इस्राएल पर रॉकेट दागने का दोषी ठहरा चुकी थी और उनके खात्मे का एलान कर चुकी थी। इस ऑपरेशन को अमल में लाने से पहले इस्राएल की सेना ने गाजा के 40 किलोमीटर के दायरे के इलाकों में बसे इस्राएलवासियों को कह दिया था कि दुश्मन के हमले हो सकते हैं इसलिए वे किसी बम शेल्टर में चले जाएं या उनके आसपास ही बने रहें।
इस हमले के साथ इस्राएल ने एक बार फिर जता दिया है कि वह इस्लामी जिहाद की कमर तोड़ने में पीछे नहीं रहेगा। उसे अगर इस्लामी आतंक का निशाना बनाया गया तो वह दो के बदले बीस की दर से भरपाई वसूलेगा। हमले की कामयाबी के बाद उसका यही संदेश है कि वह फिलिस्तीनी इस्लामी जिहादियों को बख्शेगा नहीं!
टिप्पणियाँ