जम्मू-कश्मीर स्थित पुंछ, श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। खबर है कि इस दौरान पुंछ से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी की टीमों ने तड़के ही जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी तो वहीं अन्य टीम ने कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां जिलों में पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों के साथ छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी आतंकवाद से संबंधित मामले में की गई है। खैर आधिकारिक रूप से अभी तक कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
एक को लिया गया हिरासत में
खबरों के अनुसार पुंछ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। 2016 से नगर में नाई की दुकान चला रहा था। टीम ने उसे उसके किराए के मकान से हिरासत में लिया है। उससे पुंछ थाने में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के दौरान उस से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। हालांकि अभी एजेंसी की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है।
आतंकी मददगार भी पकड़ा
गत सोमवार को सुरक्षा बलों ने राजौरी के केसरी हिल इलाके में आतंकियों की मदद करने के आरोप में एक मददगार को हिरासत में लिया है। आरोप है कि उसने केसरी हिल में हुए हमले में शामिल आतंकियों को न सिर्फ अपने घर पर पनाह दी, बल्कि उन्हें खाने के साथ अन्य सभी प्रकार की मदद भी उपलब्ध कराई। आतंकियों ने मददगार के मोबाइल से अपने सूत्रों से संपर्क भी साधा था। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं। अब तक करीब 18 लोगों से पूछताछ की गई है। इनमें से कई को छोड़ दिया गया है। इसी बीच एहतियाती कदम उठाते हुए राजौरी के दो सैन्य स्कूलों और छात्रावासों को 25 मई तक बंद कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ