नई दिल्ली। फिल्म द केरला स्टोरी को केरल हाई कोर्ट से हरी झंडी मिल चुकी है और फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई है। फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री भी घोषित किया गया है। लेकिन, पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया। ममता बनर्जी की सरकार ने बंगाल में फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है। इस फिल्म पर बैन लगाने वाला यह पहला राज्य है। फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा कि अगर उन्होंने (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है।
वहीं, इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। वहां अभी एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कुछ नहीं बोलतीं, लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होकर उनकी सोच को बढ़ावा देने का?
तमिलनाडु में धमकी देकर रिलीज रोका
फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने बताया कि तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने धमकी देकर इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोक दिया। मैं वहां की DMK और कांग्रेस की सरकार को निवेदन करूंगा कि वे जल्द से जल्द इस पर एक्शन लें और इस फिल्म को कल रिलीज़ करें।
हाई कोर्ट ने कहा था इस्लाम के खिलाफ फिल्म में कुछ भी नहीं
केरल हाईकोर्ट ने फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। कोर्ट ने आदेश जारी करने से पहले फिल्म का ट्रेलर देखा। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि इस फिल्म में इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। बल्कि इराक और सीरिया के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म में मुस्लिम मजहब पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बल्कि आईएसआईएस की कहानी दिखाई गई है। जस्टिस एन नागरेश, जस्टिस सोफी थॉमस और जस्टिस मोहम्मद नियास की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई।
दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म
5 मई को ”द केरला स्टोरी” सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली। फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स मुक्त घोषित किया गया था। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 8.03 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 12.5 करोड़ रुपये बटोरे। तीसरे दिन यानी 7 मई को फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। फिल्म ने 37.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 52.92 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। सुदीप्तो सेन ने ”द केरला स्टोरी” का निर्देशन किया है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे कॉलेज की चार आम लड़कियों को दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन में भर्ती किया जाता है। करीब पांच महीने पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था।
टिप्पणियाँ