कर्नाटक : आयकर विभाग का छापा, 15 करोड़ रुपये नकदी, 5 करोड़ के आभूषण जब्त

आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूर में कई ठिकानों पर छापा मारा था।

Published by
WEB DESK

आयकर विभाग ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर नकदी और ज्वैलरी जब्त की है। विभाग ने राजधानी बेंगलुरु और मैसूर में कई ठिकानों पर छापेमारी कर 15 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए धन मुहैया कराने वाले कुछ लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 15 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी बेंगलुरु के शांति नगर, कॉक्स टाउन, शिवाजी नगर, आरएमवी एक्सटेंशन, कनिंघम रोड, सदाशिव नगर, कुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट स्थित परिसरों में छापेमारी की गई। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान गुप्त ठिकानों में रखी गई भारी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।

(सौजन्य सिंडिकेट फीड)

Share
Leave a Comment