ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों की ओछी हिन्दुत्व और भारत विरोधी हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस साल जनवरी से ही वहां अनेक मंदिरों को न सिर्फ निशाना बनाया गया है बल्कि वहां खालिस्तानी एजेंडा चलाने की भी कोशिशें की गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरकार इसे रोकने में अभी तक कुछ खास असरदार साबित नहीं हुई है जबकि प्रधानमंत्री अल्बनीस खुद इस बारे में चिंता व्यक्त कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया में आज सिडनी में रोजहिल इलाके में बने स्वामीनारायण मंदिर को खालिस्तानी तत्वों ने अपनी नफरत का निशाना बनाया है। वहां तोड़फोड़ की गई है। मीडिया में आए समाचारों के अनुसार, आज भोर में स्वामीनारायण मंदिर पर कुछ खालिस्तानी तत्वों ने हमला बोलकर दीवारों आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, इस भारत विरोधी तत्वों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर खालिस्तानी झंडा भी टांगा।

स्वामीनारायण संस्था ने खालिस्तानियों की उक्त हरकत की कड़ी निंदा की थी। संस्था ने एक बयान भी जारी किया था जिसमें कहा गया था ‘बर्बरता तथा नफरत की इन हरकतों को देख हम आहत और हैरान हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि शांति और सद्भाव कायम हो।
अभी तक इस देश में कई प्रांतों में खालिस्तानियों ने मंदिरों पर हमले बोले हैं और कई मंदिरों को फोन पर धमकियां दी हैं। चार महीने पहले जनवरी में मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर को क्षतिग्रस्त करने की घटना हुई थी। यह हमला 12 जनवरी की सुबह मेलबर्न में मिल पार्क इलाके में बने स्वामीनारायण मंदिर पर बोला गया था। वहां खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए थे। नारों में खालिस्तानियों ने आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को ‘शहीद’ बताते हुए उसका बखान किया था।
स्वामीनारायण संस्था ने खालिस्तानियों की उक्त हरकत की कड़ी निंदा की थी। संस्था ने एक बयान भी जारी किया था जिसमें कहा गया था ‘बर्बरता तथा नफरत की इन हरकतों को देख हम आहत और हैरान हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि शांति और सद्भाव कायम हो।
सिडनी की इस घटना को लेकर मंदिर प्रशासन ने पुलिस को बाकायदा रिपोर्ट लिखवाई है। इस खबर के लिखे जाने तक पुलिस ने मंदिर की पड़ताल कर ली है और वहां की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस की तरफ से घटना पर फौरन कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।
टिप्पणियाँ