उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में तिलवाड़ा मार्ग पर केदारनाथ जाते समय सड़क किनारे बनी एक मजार का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद फॉरेस्ट महकमा हरकत में आया और आनन फानन एक स्पेशल स्कॉड ने जाकर अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया।
उत्तराखंड में मजार जिहाद सुदूर पहाड़ी जिलों तक पहुंच गया है। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से केदारनाथ के रास्ते में तिलवाड़ा वन रेंज में सड़क किनारे एक अवैध मजार हाल ही कुछ वर्षों में बना दी गई थी और उस पर हरी चादर डालकर धंधा शुरू कर दिया गया था।
उत्तराखंड में इन दिनों मजार जिहाद के खिलाफ धामी सरकार एक्शन मोड में है। 200 से ज्यादा अवैध मजारें ध्वस्त की जा चुकी हैं। तिलवाड़ा क्षेत्र की ये मजार आरक्षित वन क्षेत्र में बनाई गई थी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। उसके बाद वन विभाग की टीम ने नोटिस में लिया और आज उक्त मजार को फॉरेस्ट स्पेशल स्कॉड टीम ने ध्वस्त कर उसके मलबे को खाई में गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान मजार से कोई भी मानव अवशेष नहीं मिला।
वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग धकाते ने बताया कि उक्त मजार अवैध रूप से वन क्षेत्र में बनाई हुई थी, जिसे अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक-एक करके सब अवैध मजारें हटाई जाएंगी। इस पर सर्वे और चिन्हीकरण का काम तेजी से चल रहा है।
टिप्पणियाँ