आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें बड़ा खुलासा किया गया है। ईडी की तरफ से बताया गया कि दिल्ली की नई आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल के ही दिमाग की उपज (Brain Child) थी।
चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि विजय नायर ने अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू के साथ जूम कॉल को अरेंज कराया था। विजय नायर आम आदमी पार्टी का सदस्य था और आबकारी नीति को मैनेज कर रहा था। चार्जशीट में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि आबकारी नीति बनने और उसके लागू होने के बाद के कविता ने विजय नायर के साथ कई बार मीटिंग की थी।
ईडी की चार्जशीट के अनुसार मनीष सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का भी नाम लिया है। अरविंद ने अपने बयान में कहा कि मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें राघव चड्ढा, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे। चार्जशीट में राघव चड्ढा के नाम का जिक्र है। हालांकि आरोपी के तौर पर नाम नही है।
राघव चड्ढा ने क्या कहा-
राघव चड्ढा ने कहा, ‘मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट में मुझे अभियुक्त बताने समाचार लेख/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रचार किया जा रहा है। ईडी की चार्जशीट में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। मुझ पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है। ऐसा कहा गया है कि मैं किसी बैठक में शामिल था। हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है। मैं बैठक में शामिल होने या किसी भी तरह से कथित अपराध के होने शामिल होने का खंडन करता हूं। मैं मीडिया अनुरोध करता हूं कि वे कोई गलत रिपोर्टिंग न करें।’
टिप्पणियाँ