कोरोना अपडेट : देश में कोरोना के 9629 मिले नए मरीज, 19 की मौत

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,013 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत है।

Published by
WEB DESK

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 9,629 नए मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 11,967 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 4,43,23,045 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,013 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,407 खुराक दी गई हैं। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,79,031 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.58 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी राहत नहीं मिली है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को कोरोना के 1095 नए मामले सामने आए। वहीं, 1106 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दी गई। इस अवधि में 6 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। फिलहाल राजधानी में अभी कोरोना के एक्टिव केस 4995 हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 722 मामले सामने आए। वहीं, तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी 5,549 एक्टिव केस हैं। इससे पहले सोमवार को कोरोना वायरस के 226 मामले सामने आए थे। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 81,62,842 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,48,507 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में कोरोना
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 428 नए मामले सामने आए। जबकि, महामारी की व्यापकता के असर से जयपुर में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार को ही 370 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 3549 हो गए।

उत्तराखंड में कोरोना
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 135 मामले सामने आये। वहीं, 129 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। देहरादून में सबसे अधिक 72, नैनीताल 25, रुद्रप्रयाग 10, पौड़ी 04, पिथौरागढ़ 3, उधम सिंह नगर 3, चंपावत 4, चमोली टिहरी में 2-2, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर 1-1 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News