सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि उत्तराखंड में जनसंख्या असंतुलन पर रोक लगाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जमीन जिहाद पर भी शिकंजा कसने के उपाय किए जाएं।
हरिद्वार में संत समाज के साथ भेंट करने पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में जमीन जिहाद की वजह से जनसंख्या असंतुलन पैदा हो गया है, जिसे रोकने के लिए संत समाज को जन जागरण करना होगा और सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी महकमों की लापरवाही की वजह से ही सरकारी जमीन पर कब्जे हो रहे हैं और मजारें, मस्जिदें बन रही हैं। जिसपर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है।
एक बयान में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि महाराज ने कहा कि धामी सरकार ने मजार जिहाद के खिलाफ जो अभियान चलाया है वो हिम्मत वाला काम है। सरकार को अब जमीन जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ नगरी है, हिंदू तीर्थ नगरी है इसका धार्मिक स्वरूप बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी बदरी-केदार धाम तक पहुंच न जाए, इसके लिए सरकार को काम करना चाहिए।
टिप्पणियाँ