उत्तर प्रदेश को गुंडा-माफिया से छुटकारा दिलाने का प्रयास लगातार जारी है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने आफशा पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है। आफशा अंसारी पर नंदगंज, मोहम्मदाबाद कोतवाली, गाजीपुर कोतवाली, मऊ और लखनऊ में कई मामले दर्ज हैं। आफशा जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर यह इनाम घोषित किया गया है।
गैंगस्टर एक्ट के एक केस में कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। आफशा अंसारी की तलाश पुलिस को लंबे समय से है। आफशा को 50 हजार का इनामिया इसी 13 अप्रैल को घोषित किया गया है। उस पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप भी है। पुलिस रिकॉर्ड में आफशा अंसारी IS-191 गैंग की सक्रिय सदस्य के तौर पर चिन्हित हैं।
गाजीपुर पुलिस ने जनपद में इनाम घोषित अपराधियों की सूची जारी की है। इस सूची में 12 अपराधियों के नाम हैं, जिनमें माफिया मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी आफशा का नाम भी शामिल है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस की सूची में मुख्तार के एक अन्य सहयोगी जाकिर हुसैन पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। मुख्तार की पत्नी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित है। जो फरार चल रही है। मऊ की पुलिस भी उसे तलाश रही है।
टिप्पणियाँ