बरेली। माफिया की पैरोकारी में प्रदर्शन करने जा रहे आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को बरेली में प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया। मौलाना ने सरकार को चुनौती देते हुए धारा 144 का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने की ठानी थी मगर पुलिस ने ऐसा होने नहीं दिया। खिसियाए मौलाना ने फिर ऊलजलूल बयान दिए। मुंबई में कई साल पहले हुए टैररिस्ट अटैक को भी ड्रामा बताकर मौलाना भाड़े के आतंकी बुलाने का नया शिगूफा छोड़ते नजर आए।
सुर्खियों में बने रहने को हमेशा विवादित बयानबाजी करने और बार-बार सरकार विरोधी प्रदर्शन का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर की वजह से प्रशासन को बरेली में माहौल गरमाने का अंदेशा था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था, जब कानूनी दायरे लांघकर मौलाना प्रदर्शन की बात कह रहे थे। प्रयागराज में माफिया अतीक-अशरफ की हत्या के बाद शासन ने राज्य भर में सतर्कता बरतने के निर्देश दे रखे हैं। सुरक्षा कारणों से सभी जिलों में धारा 144 भी लागू कराई गई है। निशेधाज्ञा के चलते कहीं भी भीड़ जुटाकर प्रदर्शन करने पर पूर तरह से पाबंदी है। यह जानते हुए भी मौलाना तौकीर विरोध की बातें कहकर भीड़ जुटाने की कोशिश में लगे थे।
हालात भांपते हुए बरेली प्रशासन समय रहते हरकत में आ गया और पर्याप्त फोर्स जुटाकर मौलाना तौकीर को उनके आवास पर ही हाउस अरेस्ट कर लिया। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक पुलिस और प्रशासनिक अफसर आईएमसी नेताओं को प्रदर्शन का ऐलान वापस लेने को कहते रहे मगर मौलाना तौकीर नहीं माने। आखिरकार प्रशासन को मौलाना के साथ कुछ अन्य लोगों को नरजबंद करना पड़ा। दोपहर में आईएमसी नेता घर से बाहर आकर प्रदर्शन को जाने लगे तो मौके पर मौजूद फोर्स ने सबको वहीं रोक दिया। इसे लेकर आईएमसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने की भी कोशिश की मगर पुलिस की सख्ती के चलते सबको लौटना पड़ा। मौलाना ने इसके बाद मीडिया से बात की तो हमेशा की तरह वह भड़काऊ बातें ही कहते नजर आए। मौलाना ने कहा कि अतीक की हत्या की वजह से पुलिस अभी उसकी इनामी पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार न करे। इतना ही नहीं, उन्होंने मुंबई में हुए आतंकी हमले, पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या को लेकर ऊलजलूल बातें कहीं। पाकिस्तानी आतंकी कसाब की गिरफ्तारी के बाद दुश्मन देश की साजिश पूरी दुनिया के सामने आई थी। वहीं, यूपी में माफिया के पैरोकार बनकर सामने आए मौलाना तौकीर ने ये बयान देकर नया विवाद खड़ा करने की कोशिश कर डाली कि मुंबई में आतंकी भाड़े पर बुलाए गए थे।
टिप्पणियाँ