दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित आबकारी घोटाला मामले में रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे हैं। सीबीआई ने केजरीवाल को जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए मुख्यालय में तलब किया है।
https://twitter.com/ani_digital/status/1647484551722070017?cxt=HHwWgsCz5ZKehd0tAAAA
अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर ने कहा कि जो सवाल पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे।
वहीं बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल बताएं कि जब पाकिस्तान पर आक्रमण हुआ, तब किसने सेना पर उंगली उठाई थी ? अरविंद केजरीवाल जिनके साथ खड़े हैं वे राष्ट्र विरोधी हैं।
आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी। हालांकि, आम आदमी पार्टी इस आरोप को खारिज करती रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सीबीआई का समन मिला था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार, अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश रच रही है। पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के कारण दबाव डाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ