पाकिस्तान तक पहुंची अतीक अहमद के हत्या की गूंज, भारत के खिलाफ नेता ने उगला जहर

पाकिस्तान की जनता दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है, यह सब वहां के नेताओं को नहीं दिख रहा है, लेकिन दूसरे देश के क्या हो रहा है, इस पर ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

Published by
WEB DESK

प्रयागराज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल कराने के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन युवकों ने दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दी है। अब पाकिस्तान के नेता इस मामले में भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।

दरअसल, 17 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले अतीक अहमद के अध्याय का शनिवार को अंत हो गया। इससे एक दिन पहले झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा असद भी मारा गया था। कल ही उसे प्रयागराज में दफनाया गया था। माफिया से नेता बना अतीक 2005 के बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेशपाल हत्याकांड में भी आरोपी था।

अतीक अहमद की हत्या के बाद से पाकिस्तान के नेता भारत के खिलाफ उल्टा सीधा बयान दे रहे हैं। पाकिस्तान इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है। वहां की जनता दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है, यह सब वहां के नेताओं को नहीं दिख रहा है, लेकिन दूसरे देश के क्या हो रहा है, यह सब देखने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इमरान सरकार के वक्त पाक सरकार से रसूख रखने वाले नेता डॉ. शहबाज गिल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके भारत के खिलाफ जहर उगला है।

डॉ. शहबाज गिल ने लिखा, ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन। पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में कैमरों के सामने हत्या कर दी गई। पूर्व नियोजित हत्या। अल्पसंख्यक खासकर मुसलमान रोजाना मौत के हमलों का सामना कर रहे हैं। अतीक ने पहले ही बता दिया था कि वह यूपी में मारेगा।’

Share
Leave a Comment