वीर सावरकर की जयंती को ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी महाराष्ट्र सरकार

जयंती पर वीर सावरकर के विचारों को प्रचारित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Published by
WEB DESK

महाराष्ट्र सरकार ने 28 मई को वीर सावरकर की जयंती को ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया है। सरकार सावरकर के विचारों को प्रचारित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा है कि वीर सावरकर का भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह फैसला किया गया है।

 

ट्वीट में लिखा कि उद्योग मंत्री उदय सामंत ने वीर सावरकर की जयंती को ‘स्वातंत्र्यवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का सुझाव दिया। उनके सुझाव को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। प्रशासन को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया जा चुका है।

Share
Leave a Comment