यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने कहा है कि पूर्व में दर्ज कराया गया दहेज प्रताड़ना का केस वापस न लेने पर आरोपी शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कटघर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने बताया कि उसका निकाह 4 अप्रैल 2021 को उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के जसपुर निवासी नदीम के साथ हुआ था। निकाह के बाद से शौहर व ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने इस मामले में पति व ससुरालियों के खिलाफ भोजपुर थाने में मारपीट, उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने जेठ व देवर पर दुष्कर्म का भी अरोप लगाया था। जांच के बाद पुलिस ने दुष्कर्म की धारा हटा दी थी।
पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा वापसी के लिए शौहर दबाव बना रहा था। 31 जनवरी को वह कटघर के ताजपुर में स्थित पीड़िता के किराए के मकान पर आ धमका। केस में फैसला के लिए कहने लगा, मना करने पर तीन तलाक देकर चला गया। पीड़िता ने अगले दिन एसएसपी ऑफिस में शिकायत की तो मामले की जांच कटघर पुलिस को दी गई।
थाना कटघर एसएचओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शौहर नदीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ