कब तक कट्टरपंथियों के हमलों का शिकार बनेगे हिंदू त्यौहार?

Published by
SHIVAM DIXIT

पहले सिर्फ इस्लामिक देशों से अक्सर इस प्रकार की खबरें पढ़ने और सुनने को मिलती थी कि वहां शोभायात्रा पर पथराव किया गया, या मंदिरों पर हमला कर मूर्तियों को तोड़ा गया। लेकिन अब ये कैसा समय आ गया कि भगवान श्री राम के ही देश में उनकी शोभा यात्राओं  पर पथराव किया जाता है, आगजनी की जाती है इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा भगवा ध्वज जलाया जाता है। वहीं उनके अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर एडवाइजरी जारी करनी पड़ रही। ये कैसी विडंम्बना है? कहीं ये वोट की राजनीति तो नहीं? यह इसे तुष्टिकरण का परिणाम तो नहीं !

मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हर वर्ष हिंदू त्योहारों को निशाना बनाया जा रहा है। इस वर्ष 6 अप्रैल, 2023 को अंजनी पुत्र हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में श्री हनुमान जन्मोत्सव मानाया जाएगा। भारत के विभिन्न हिस्सों में हनुमान जन्मोत्सव पिछले वर्षों में मुस्लिम दंगाइयों का शिकार हुआ। यह रिपोर्ट वर्ष 2015 से लेकर 2022 तक हनुमान जन्मोत्सव के दिन निकली जा रही शोभायात्राओं पर हुए हमलों की कुल 7 प्रमुख घटनाओं पर आधारित है।

वर्ष 2015 से लेकर 2022 तक हनुमान जन्मोत्सव जुलूस पर हुए कुल 7 प्रमुख घटनाओं की सूची निम्नलिखित है।

दिल्ली – जहांगीरपुरी  

जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर मुस्लिम युवकों ने भारी पथराव किया। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 2063 पन्नों की चार्जशीट दायर की। दिल्ली पुलिस ने 17 अप्रैल 2022 को मो. अंसार सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। हिंसा में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हुए थे।

आंध्र प्रदेश – नेल्लोर

नेल्लोर में 24 अप्रैल 2022 को जिला कोर्ट रोड से गुजर से 15,000 से अधिक हिंदुओं द्वारा निकाले जा रहे हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर मुस्लिम भीड़ ने पत्थर और काँच की बोतलों से हमला कर दिया। मस्जिद में खड़े युवकों की ओर से मूर्ति पर बीयर की बोतलें फेंकी गई और नारेबाजी करते हुए भद्दे इशारे किए गए।

उत्तराखंड – हरिद्वार

भगवानपुर इलाके में 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा पर मुस्लिम युवकों ने जमकर पथराव किया। बवाल में मंडावर चौकी प्रभारी समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं।

महाराष्ट्र – अमरावती

अचलपुर शहर के धूला गेट पर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवा झंडा फहराने से नाराज होकर मुस्लिम युवकों ने शोभायात्रा पर पथराव किया। हिंसा में 16 लोग गिरफ्तार हुए थे।

आंध्र प्रदेश – कुरनूल

होलागुंडा गांव में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम दंगाइयों द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया। जुलूस पर हुई पत्थरबाजी में करीब 15 लोग घायल हो गए। हिंसा मामले में कुरनूल पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया था ।।

राजस्थान – पाली

पाली में 31 मार्च 2018 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जा रही झांकियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया। दंगाइयों ने एक निजी बस, दो जीपों सहित दुकानों तक में आग लगा डाली।

मध्य प्रदेश – नीमच

नीमच जिले में 3 अप्रैल, 2015 को खुर्रा गली में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छतों से पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर दुकानों, वाहनों और ठेलों आदि में आग भी लगा दी। हिंसा में 6 पुलिसकर्मियों समेत 35 लोग घायल हुए थे।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT
Tags: hanuman birth anniversary advisoryviolenceadvice on Hanuman Jayantihanuman birth anniversary 2023Law and OrderHanuman Jayanti 2023Home Ministry's advisoryगृह मंत्रालयlaw and order on Hanuman JayantiAdvisory of the Ministry of Home Affairs regarding law and orderhome ministryहनुमान जन्मोत्सव एडवाइजरीHome Ministry's advisory to the statesश्री हनुमान जन्मोत्सवगृहमंत्रालय की एडवाइजरीadvisory on hanuman jayantiहनुमान जयंती पर सलाहहनुमान जयंती पर एडवाइजरीstone pelting on hanuman jayantiहनुमान जन्मोत्सव 2023हनुमान जयंती पर पथरावहनुमान जयंतीHanuman Jayanti procession attackedहनुमान जयंती २०२३हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हमलाHanuman JayantiEvents that happened on Hanuman Jayantiहनुमान जयंती पर कानून व्यवस्थाहनुमान जयंती पर घटित घटनाएंकानून व्यवस्थाकानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्रालय की सलाहshri hanuman birth anniversaryहिंसाराज्यों को गृह मंत्रालय की सलाह