मानहानि के आदी
July 19, 2025
  • Read Ecopy
  • Circulation
  • Advertise
  • Careers
  • About Us
  • Contact Us
android app
Panchjanya
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • अधिक ⋮
    • ऑपरेशन सिंदूर
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • जनजातीय नायक
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • हमारे लेखक
SUBSCRIBE
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • अधिक ⋮
    • ऑपरेशन सिंदूर
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • जनजातीय नायक
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • हमारे लेखक
Panchjanya
panchjanya android mobile app
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • धर्म-संस्कृति
  • पत्रिका
होम भारत

मानहानि के आदी

सावरकर पर माफीनामे का आरोप लगाकर मानहानि करने वाले राहुल गांधी इस अपराध के कई मुकदमों में फंसे हुए हैं। कुछ में वे माफी मांग चुके हैं, कुछ में जमानत पर हैं तो कुछ के फैसले आने वाले हैं

by पाञ्चजन्य ब्यूरो
Apr 4, 2023, 01:50 pm IST
in भारत
राहुल गांधी

राहुल गांधी

FacebookTwitterWhatsAppTelegramEmail

राहुल या उनके सलाहकारों को इस बात का जरा भी एहसास नहीं है कि सत्य को दबाए रख सकना कभी संभव नहीं होता। आज देश की जनता का एक बहुत बड़ा वर्ग सावरकर को अपने नायक के रूप में और देश के प्रति उनके अदम्य योगदान को श्रद्धा की दृष्टि से देखता है।

स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के लिए ‘अयोग्य’ सांसद राहुल गांधी ने कहा- ‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता’। हो सकता है, राहुल गांधी के मन में या उनके सलाहकारों के मन में इसके पीछे किसी तरह की कोई राजनीतिक सोच रही हो। वास्तव में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को छोड़कर काफी लंबे समय तक अंग्रेजों के विरुद्ध कोई भी आंदोलन तक न छेड़ने वाली कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह देश की स्वतंत्रता को अपने नाम लिखवाने और उसमें भी एक खास परिवार के नाम लिखवाने की कोशिश की थी, उसे देखते हुए ऐसा मानना स्वाभाविक है। लेकिन राहुल या उनके सलाहकारों को इस बात का जरा भी एहसास नहीं है कि सत्य को दबाए रख सकना कभी संभव नहीं होता। आज देश की जनता का एक बहुत बड़ा वर्ग सावरकर को अपने नायक के रूप में और देश के प्रति उनके अदम्य योगदान को श्रद्धा की दृष्टि से देखता है। आइए देखते हैं, सावरकर को नीचा दिखाने की बार-बार कोशिश करने वाले राहुल गांधी अपने-आपमें क्या हैं?

मानहानि के मामले में अपनी संसद सदस्यता गंवाने वाले राहुल के खिलाफ यह एकमात्र मामला नहीं है। 6 मार्च, 2014 को ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा था कि ‘आरएसएस के लोगों ने गांधीजी को मार डाला।’ संघ की भिवंडी इकाई के प्रमुख राजेश कुंटे ने संघ की मानहानि करने के लिए उन पर मुकदमा दायर किया। इस मामले की सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है।
लेकिन राहुल गांधी की इस प्रकार की हरकतें आदतन प्रतीत होती हैं।

राहुल की एक टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। यह मामला जून 2018 का है। तब राहुल ने अमित शाह पर अमदाबाद जिला सहकारी बैंक के निदेशक होने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था। राहुल का आरोप था कि बैंक ने पांच दिनों के भीतर 750 करोड़ रुपये के विमुद्रीकृत धन का लेन-देन किया है। ट्वीट में उन्होंने शाह की फोटो के साथ कैप्शन दिया था- ‘जिस बैंक ने सबसे ज्यादा नोट बंद किए, उस बैंक के निदेशक। उस पार्टी के अध्यक्ष, जो नोटबंदी के बाद 80 प्रतिशत अमीर हो गए।’

इसके बाद अगस्त 2018 में, बैंक और उसके अध्यक्ष अजय पटेल ने राहुल के खिलाफ दो अलग-अलग आपराधिक मानहानि की शिकायतें दर्ज कीं। उन्होंने दावा किया कि गांधी के ‘आधारहीन’ बयानों से उनकी छवि खराब हुई है। राहुल इस मामले में जमानत पर हैं, मामला अदालत में विचाराधीन है।

सितंबर 2017 में, पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी मौत के कुछ घंटों के भीतर, राहुल ने एक प्रेस वार्ता में कहा -‘जो कोई भी भाजपा की विचारधारा के खिलाफ, आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ बोलता है, उस पर दबाव डाला जाता है, पीटा जाता है, हमला किया जाता है और यहां तक कि उसे मार दिया जाता है।’

संघ के कार्यकर्ताओं और वकीलों – ध्रुतिमान जोशी और आदित्य मिश्रा ने इस पर क्रमश: आपराधिक मानहानि और दीवानी मुकदमा दायर किया। अदालत आरोप तय कर चुकी है और फिलहाल वे जमानत पर हैं। मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को है। दीवानी मुकदमा ठाणे की एक स्थानीय अदालत में लंबित है। इस मामले पर छह जून को सुनवाई होने की संभावना है।

सितम्बर 2018 में राफेल युद्धक विमान सौदे को लेकर राहुल ने ट्वीट किया था, ‘भारत के कमांडर-इन-थीफ के बारे में दुखद सच्चाई।’ इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया था। भाजपा के एक पूर्व नेता महेश श्रीमल ने इस पर राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। मामला अदालत में लंबित है।

अप्रैल 2019 में, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, राहुल ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए कहा, ‘हत्या के आरोपी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वाह क्या शान है…।’ भाजपा कार्यकर्ता कृष्णवदन ब्रह्मभट्ट ने उन पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। मामला लंबित है।

नेहरू का माफीनामा

सावरकर पर ‘माफीवीर’ होने का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी के पिता जवाहरलाल नेहरू को 1923 में एक मामले में गिरफ्तार कर नाभा जेल में रखा गया था। वहां की ‘कठिन परिस्थितियों’ से तंग आकर अपने पिता मोतीलाल नेहरू के जरिए उन्होंने कई दया याचिकाएं ब्रिटिश सरकार को भेजीं। परिणामस्वरूप जवाहरलाल को महज 12 दिन में उस जेल से रिहा कर दिया गया। जेल में ‘कठिन परिस्थिति’ यह थी कि जवाहरलाल के हाथ के ऊपर से एक चूहा गुजर गया था। इससे जवाहरलाल डर गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ कहा था, लेकिन आज हम ‘रेप इन इंडिया’ देख रहे हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मजिस्ट्रेट अदालत में राहुल के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट ने शिकायत को स्वीकार करते हुए मामले को सुनवाई के लिए भोपाल की विशेष अदालत में भेज दिया। -राहुल  गांधी

लेकिन 2019 में, राहुल गांधी ने झारखंड में कांग्रेस के सम्मेलन के दौरान एक बार फिर अमित शाह को हत्या का आरोपी बताया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस बीजेपी की तरह किसी हत्यारे को पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं कर सकती।’ इस बयान पर मानहानि के दो मुकदमे दायर किए गए थे – एक चाईबासा जिले में भाजपा कार्यकर्ता प्रताप कटियार द्वारा और दूसरा रांची में भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा द्वारा। राहुल गांधी की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से दोनों मामले लंबित हैं।

सावरकर पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए राहुल के खिलाफ मानहानि के दो मामले नवंबर 2022 में दायर किए गए हैं। एक प्रेस वार्ता में राहुल ने कहा, ‘सावरकर ने आजादी से पहले अंग्रेजों को माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विश्वासघात किया था। उन्होंने अंग्रेजों की मदद की।’ इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) की नेता वंदना डोंगरे ने ठाणे के एक पुलिस स्टेशन में आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई।

सावरकर के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करके नागरिकों की भावनाओं को आहत करने के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में सावरकर के पोते विनायक सावरकर द्वारा भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ नाम का नारा चलवाने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन फिर सर्वोच्च न्यायालय में राहुल ने बिना शर्त माफी मांगी।

2019 में झारखंड में एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ कहा था, लेकिन आज हम ‘रेप इन इंडिया’ देख रहे हैं। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मजिस्ट्रेट अदालत में राहुल के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट ने शिकायत को स्वीकार करते हुए मामले को सुनवाई के लिए भोपाल की विशेष अदालत में भेज दिया।

Topics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीराहुलrahulस्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकरनेहरू का माफीनामाSwatantryaveer Vinayak Damodar SavarkarNehru's ApologyPrime Minister Narendra Modi 'Make in India'Defamation Addicted
Share9TweetSendShareSend
Subscribe Panchjanya YouTube Channel

संबंधित समाचार

Supreme Court

अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर सकते, SC ने कार्टूनिस्टोंं और स्टैंडअप कॉमेडियनों पर की सख्त टिप्पणी

न्यूयार्क के मेयर पद के इस्लामवादी उम्मीदवार जोहरान ममदानी

मजहबी ममदानी

विश्व में भारत का गौरव

कमला प्रसाद बिसेसर को सरयू का पवित्र जल सौंपते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो साभार: द हिन्दू)

राम मंदिर प्रतिकृति, गंगा और सरयू का पवित्र जल: पीएम मोदी का त्रिनिदाद की पीएम को उपहार

’21 हजार लगाओ, प्रतिदिन 1.25 लाख कमाओ’, क्या पीएम मोदी कर रहे निवेश योजना का प्रचार, जानें क्या है पूरा सच

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के अपने अन्य साथियों के साथ

मिशन एक्सिओम-4 : अंतरिक्ष में छलांग ऊंची

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

ज्ञान सभा 2025 : विकसित भारत हेतु शिक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन, केरल के कालड़ी में होगा आयोजन

सीबी गंज थाना

बरेली: खेत को बना दिया कब्रिस्तान, जुम्मा शाह ने बिना अनुमति दफनाया नाती का शव, जमीन के मालिक ने की थाने में शिकायत

प्रतीकात्मक चित्र

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर

पन्हाला दुर्ग

‘छत्रपति’ की दुर्ग धरोहर : सशक्त स्वराज्य के छ सशक्त शिल्पकार

जहां कोई न पहुंचे, वहां पहुंचेगा ‘INS निस्तार’ : जहाज नहीं, समंदर में चलती-फिरती रेस्क्यू यूनिवर्सिटी

जमानत मिलते ही करने लगा तस्करी : अमृतसर में पाकिस्तानी हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश

Pahalgam terror attack

घुसपैठियों पर जारी रहेगी कार्रवाई, बंगाल में गरजे PM मोदी, बोले- TMC सरकार में अस्पताल तक महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं

अमृतसर में BSF ने पकड़े 6 पाकिस्तानी ड्रोन, 2.34 किलो हेरोइन बरामद

भारतीय वैज्ञानिकों की सफलता : पश्चिमी घाट में लाइकेन की नई प्रजाति ‘Allographa effusosoredica’ की खोज

डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप को नसों की बीमारी, अमेरिकी राष्ट्रपति के पैरों में आने लगी सूजन

  • Privacy
  • Terms
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

  • Search Panchjanya
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • जीवनशैली
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • विश्लेषण
  • लव जिहाद
  • खेल
  • मनोरंजन
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म-संस्कृति
  • पर्यावरण
  • बिजनेस
  • साक्षात्कार
  • शिक्षा
  • रक्षा
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • विज्ञान और तकनीक
  • मत अभिमत
  • श्रद्धांजलि
  • संविधान
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • पॉडकास्ट
  • पत्रिका
  • हमारे लेखक
  • Read Ecopy
  • About Us
  • Contact Us
  • Careers @ BPDL
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies