पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में शनिवार शाम कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। राजू अपने दो दोस्तों के साथ कोलकाता जा रहे थे। वे शक्तिगढ़ में हाईवे के किनारे एक दुकान पर रुके थे। इसी दौरान एक गाड़ी में आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। उसके बाद अस्पताल ले जाते समय राजू की मौत हो गई। इस हमले में उनका दोस्त ब्रातिन मुखर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 6 बजे भाजपा नेता राजू झा अपने दो साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार से कोलकाता जा रहे थे। शक्तिगढ़ में वे रुके। चालक और एक अन्य साथी मूढ़ी खाने लगे। तभी पीछे से एक नीले रंग की कार आई और उससे उतरकर एक युवक उनकी कार के पास पहुंचा और राजू को गोलियों से छलनी कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। राजू के सहयोगी ब्रिथेन के दाहिने हाथ में गोली लगी है।
पुलिस ने हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है। हाईवे में टोल प्लाजा और घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यवसायिक रंजिश के चलते राजू की हत्या की गई है। पुलिस ड्राइवर और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज कर रही है। फिलहाल अभी हत्या का कारण सामने नहीं आ सका है।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने ममता बनर्जी पर पक्षपात करने और अपने भाषणों से हिंसा भड़काने का भी आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि ममता बनर्जी राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की मिसाल हैं।
टिप्पणियाँ