कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
Karnataka Assembly elections will be held on 10th May; counting of votes on 13th May pic.twitter.com/SYcfTnFnDB
— ANI (@ANI) March 29, 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी। 20 अप्रैल को नामांकन, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 24 अप्रैल को नाम वापसी और 10 मई को मतदान होगा। उसके बाद 13 मई को मतगणना होगी।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है, इससे हो सकता है कि लोग बाहर नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी। ऐसे में लोग मतदान करने आ जाएंगे। बता दें कि कर्नाटक में 25 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। यहां 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में पिछले चुनाव में भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस ने 80 और JDS ने 37 सीटें हासिल की थी।
टिप्पणियाँ