उत्तराखंड : देवघार वन में बनाए गए अवैध मदरसे वन विभाग ने किए ध्वस्त

- मुस्लिम वन गुज्जरों ने फॉरेस्ट की जमीनें कब्जाई, जनसंख्या असंतुलन का खतरा वोटर लिस्ट में सात हजार से ज्यादा नाम

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हिमाचल बॉर्डर से लगे जौनसार बावर क्षेत्र में मुस्लिम गुज्जरों द्वारा जमीयत ए हिंद की मदद से फॉरेस्ट और सरकारी जमीनों पर मदरसे खोल दिए गए है, जिन्हे स्थानीय लोगो के विरोध के चलते वन विभाग ने ध्वस्त कर दिया गया है

कभी मुस्लिम वन गुज्जर यहां विकासनगर से त्यूनी तक खानाबदोश रह कर अपने पशुओं के चारे के लिए जंगल मार्ग तय करते थे और रोड किनारे ही रहते थे और आगे सफर में बढ़ जाते थे ,ये सिलसिला परंपराओं में शामिल हो गया।लेकिन पिछले कुछ सालो में इन मुस्लिम गुज्जरों के बीच देवबंद के उलेमा ए हिन्द, जमीयत की दखल शुरू होने से यहां भूमि कब्जाने का खेल शुरू हो गया। जानकारी के मुताबिक इनके नेताओ ने कांग्रेस शासन काल में स्थानीय विधायक से मिलकर अपने नाम वोटर लिस्ट में चढवा लिए और अब ये जनजाति क्षेत्र होने के फायदे लेने लगे है।

पिछले कुछ सालो में यहां देवबंद से आने वाले मौलवियों ने मदरसे खोलने शुरू कर दिए धीरे धीरे कालसी, चकराता, त्यूनी,विकास नगर मार्ग पर आधा दर्जन मदरसे, कई कब्रस्तान और मजारे बन गई जिसके खिलाफ स्थानीय लोग मुखर हो गए है। जानकारी के मुताबिक यहां लोगो ने वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया  और वन भूमि से मदरसों और मजारों को हटाने के लिए ज्ञापन दिए।जिसके बाद यहां वन विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए मदरसों के अवैध निर्माण को गिरा दिया और अनावश्यक रूप से बनाई गई झोपड़ पट्टियों को भी साफ कर दिया है।

कहां कहां वन विभाग ने की करवाई:

फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे कर बनाए गए मेडरसोको वन विभाग ने करवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक भाटगड़ी के मझोग में, निमगा,छानी सुनीर के मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है ,इसी तरह कालसी, रूड़ा बैंड, अणु के हेडसु, चौसाल वन क्षेत्रों से भी मदरसे और झाले गिरा दिए गए है।

रुद्र सेना के राकेश तोमर उत्तराखंडी का बयान

जंगलों की जमीन पर मुस्लिम कब्जे के विरोध में रुद्र सेना यहां स्थानीय युवाओं का नेतृत्व  कर रही है रुद्र सेना के प्रमुख  राकेश तोमर उत्तराखंडी  का कहना है कि हमने वन विभाग ही नहीं स्थानीय नेताओं को भी चेताना शुरू कर दिया है कि वे इन्हे वोटर नही बनाए और न ही अटल आवास जैसी सुविधाएं दे । इसके लिए हम स्थानीय विधायक, सांसद,ग्राम प्रधान सबको खबर कर दी है।श्री तोमर कहते है यहां जेहादीयों की जनसंख्या चकराता विधानसभा में बड़े आज लोगों की ज़मीन पर डेरे डालकर सारे काग़ज़ात बनाकर 7000 जनसंख्या कर दी है  खाना बदौस गुज्जर अब किसान बन गये हैं अटल आवास ले रहे हैं महासु देवता की धरती पर ये अरबी की तालीम शुरू होने का हम विरोध करेंगे ।

श्री तोमर कहते पलासू हेड़सु चांदनी लखवाड सुनीर पलासु हटाल चातरा मेंद्रथ सुकेड़ चांती आदी स्थानों पर अवैध मदरसों,मजार ईदगाह कब्रस्तान  के लिए फॉरेस्ट की ज़मीन क़ब्ज़ाने का षड्यंत्र चल रहा है।

कहां कहां हुए मुस्लिम वन गुज्जरों के अवैध कब्जे

1- जौनसार बावर के हनोल(राटा) में चालीस बीघा रिजर्व फोरेस्ट की जमीन पर कब्रस्तान,ईदगाह

2-चादनी रोड़ पर तीस बीगा लगभग भूमी रिजर्व फोरेस्ट की भूमी पर ईदगाह व कब्रस्तान

3-जौनसार बावर के पुरानी कालसी में 02 है० भूमी पर कब्रस्तान

4-अवैध सुनीर में मदरसा

5-अवैधचांती में मदरसा

6-अवैधचांदनी में मदरसा

7-अवैधहेड़सु में मदरसा

8-अवैध पलासु में मदरसा

9-अवैध हटाल में मदरसा

10-अनैध चातरा में मदरसा

11- चकराता में मस्जिद

12-पुरटाड़ में मस्जिद

 

क्या कहते है सीएम धामी:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,हमने वन पीडब्ल्यूडी राजस्व विभाग की एक टास्क फोर्स बनाई है जोकि अवैध कब्जो को हटाएगी और सरकारी भूमि को सुरक्षित और संरक्षित करेगी।इसकी शुरुआत हमने पछुवा देहरादून और जौनसार बावर से कर दी है और ये ड्राइव पूरे राज्य में चलेगी।

Share
Leave a Comment