शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर हमारे देवता हैं, उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उद्धव ठाकरे का यह व्यक्तव्य सीधे-सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। इससे महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों के बीच अनबन के भी संकेत मिलने लगे हैं।
उद्धव ठाकरे ने रविवार शाम नासिक जिले में स्थित मालेगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सावरकर का अपमान हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसका कतई यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि कोई भी वीर सावरकर का अपमान करेगा और हम चुप बैठेंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शनिवार को राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस अच्छी रही। इसका लोगों पर अच्छा असर पड़ा था लेकिन राहुल गांधी को सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए। स्वतंत्र वीर सावरकर ने जो किया वह किसी ऐरे गैरे का काम नहीं था। सावरकर ने 14 साल तक अत्याचार सहे। हमारे क्रांतिकारी पीड़ितों की तरह सावरकर भी 14 साल से मौत की पीड़ा झेल रहे थे। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर लड़ रहे हैं, राहुल गांधी इस लड़ाई को कमजोर न करें।
टिप्पणियाँ