‘हिंदू धर्म नीच है। हिंदू धर्म का विकास नहीं हो पाएगा। यहां कभी सुखी नहीं रह पाओगे। प्रभु यीशु ने यह संदेश दिया है। उनकी शरण में आने से सब ठीक होगा। प्रभु यीशु ही सत्य है। उनकी शरण में आ जाओ। नहीं तो तड़प-तड़प कर मरोगे। कुछ समय बाद बहुत बीमारियां आने वाली हैं। प्रभु यीशु ने सभी के लिए स्वर्ग की सीढ़ी भेजी है। ईसाई मिशनरी में सबका स्वागत है।’
यह सभी बातें प्रार्थना के नाम पर चल रही कन्वर्जन सभा में कहीं गईं। सभा में कुछ लोगों को ईसाई बनाने के लिए लालच देकर इकठ्ठा किया गया था। इस सभा में सनातन देवी देवताओं के लिए भी अपशब्द कहे गए।
पूरा मामला इंदौर के पास खुड़ैल इलाके का है, जहां दूसरी बार मतांतरण का मामला सामने आया है। यहां 23 मार्च को यहां कम्पेल चौकी इलाके में 25-30 लोगों को एक घर में इकट्ठा किया गया। इसके बाद उन्हें कन्वर्जन से जुड़ी बातें बताई गई और कई तरह के लालच देकर मतांतरण कराने का प्रयास कर रहा था, इस बात की भनक लगते ही गांव के ही कुछ युवक मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया, फिर थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
खुड़ैल पुलिस ने बताया कि रोहित की शिकायत के बाद ग्राम सेलानी के राहुल (उम्र 23 साल) पिता राजू बरगुंडा पर कन्वर्जन कराने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी राहुल गांव में ही खेती के व्यवसाय से जुड़ा है।
ईसाई मत नहीं अपनाया तो तड़प-तड़प कर मरोगे
आरोपी राहुल गांव के लोगों पर कन्वर्जन का दबाव बना रहा था। उसने लोगों को 1-1 लाख रुपए देने का बोला। साथ ही उसने लोगों से कहा कि अगर ईसाई मत नहीं अपनाया तो तुम लोग तड़प-तड़प कर मरोगे। आरोपित ग्रामीणों को कई तरह के प्रलोभन देता था और कहता था कि उसे ऐसी पूजा पाठ आती है, जिससे वह रोग ठीक कर सकता है। वह लोगों को बहुत रुपए दिलवा सकता है। जो भी परिवार ईसाई धर्म अपना लेगा उनके बच्चों को मिशनरी स्कूल में फ्री एजुकेशन और अस्पताल में मुफ्त उपचार मिलेगा।
तीन महीने में चौथी घटना, फंडिंग की जांच कर रही पुलिस
हिंदुओं को बरगला और लालच देकर मतांतरण का तीन महीने में चौथा मामला सामने आया है। पुलिस बाहरी फंडिंग की जांच कर रही है। सर्वप्रथम 24 जनवरी को क्षिप्रा पुलिस ने आरोपित पास्टर रे, उमली बाई, खेमराज, हाकिम, मंगली, मानसिंह और काली बाई को गिरफ्तार किया था।
आरोपित ग्राम हतूनिया में मतांतरण के लिए लोगों को उकसा रहे थे। इसके बाद विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने मतांतरण के दबाव में आत्महत्या कर ली। दो घटनाओं की जांच पूर्ण हुई थी कि कंपेल में आरोपित क्रिस नार्मन बेबर्ता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बेबर्ता के खातों की जांच की तो पता चला कि उसे पुणे से हर महीने 10 हजार रुपये मिल रहे थे
टिप्पणियाँ