ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में गत वर्ष 28 अगस्त की देर शाम इस्लामवादियों ने जिस तरह वहां हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया था, उसे लेकर सामने आई रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। कट्टर मजहबी तत्वों ने खुलेआम हथियारों के साथ हिन्दुओं के घरों पर धावा बोल दिया था, मंदिरों पर तोड़फोड़ की थी और भगवा ध्वज का अपमान किया था। मजहबी उन्मादियों ने हिन्दुओं के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके पीछे बहाना था टी 20 एशिया कप मैच में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार।
लीसेस्टर में हुई उस हिंदू विरोधी हिंसा को लेकर ‘सेंटर फॉर डेमोक्रेसी, प्लूरलिज्म एंड ह्यूमन राइट्स’ (सीडीपीएचआर) नामक संस्था ने एक रिपोर्ट तैयार करके ब्रिटेन की संसद में प्रस्तुत की है। इसे ‘फैक्ट-फाइंडिंग रिपोर्ट’ नाम दिया गया है।
रिपोर्ट में साफ लिखा है कि ‘लीसेस्टर में जिस तरह हिंदुओं को हिंसा का निशाना बनाया गया था वह और कुछ नहीं ‘लोकतांत्रिक संस्थानों व कानून के शासन’ पर सीधी चोट थी। इसमें कहा गया है कि कट्टर मजहबी इस्लामी तत्वों ने ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ को प्रोपेगेंडा की मदद से कमजोर करने की कोशिश की थी। यानी हिन्दुओं के विरुद्ध दुष्प्रचार किया गया था।
भारत संमर्थक जब जश्न मना रहे थे तभी बीच में कुछ लोगों ने बाधा डालते हुए भारतीय टीम के कुछ समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के अनेक वीडियो वायरल हुए थे, उनमें साफ दिखता है नाच-गा रहे भारतीय टीम के प्रशंसकों के कपड़े फाड़े जा रहे हैं, उन्हें बेवजह पीटा जा रहा है।
रिपोर्ट बताती है कि इस्लामवादी उपद्रवियों ने हिंदुओं को निशाना बनाकर मानवाधिकारों पर चोट की थी। इसका नतीजा यह हुआ कि उस क्षेत्र से अनेक हिंदू परिवार अन्यत्र जा बसे थे।
रिपोर्ट आगे कहती है कि लीसेस्टर का पूर्वी हिस्सा मुस्लिम-बहुल इलाका है, जिसमें हिंदू बहुत कम संख्या में रहते हैं। तो यह सीधे सीधे बहुसंख्यक मुस्लिमों का अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हमला था जिससे इलाके में तनाव फैला। रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि इस हिंसा में कहीं भी रा.स्व.संघ या किसी अन्य हिन्दू संगठन की भूमिका का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
लीसेस्टर में जिस दिन मुस्लिमों की उन्मादी भीड़ ने हिन्दुओं को निशाना बनाया था उस दिन भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था और भारत जीता था। इस जीत की खुशी में भारतीय टीम के प्रशंसक लिसेस्टर के बेलग्रेव नामक स्थान पर इकट्ठे हुए थे।
भारत संमर्थक जब यह जश्न मना रहे थे तभी बीच में कुछ लोगों ने बाधा डालते हुए भारतीय टीम के कुछ समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के अनेक वीडियो वायरल हुए थे, उनमें साफ दिखता है नाच-गा रहे भारतीय टीम के प्रशंसकों के कपड़े फाड़े जा रहे हैं, उन्हें बेवजह पीटा जा रहा है। ‘टीम इंडिया’ की टीशंर्ट पहने कुछ लोग लिसेस्टर की सड़कों पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते देखे जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ