हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव के पंताजली परिसर में नवरात्रि के पहले दिन से सन्यास दीक्षा के लिए विशेष समारोह शुरू हुआ है। जिसका समापन राम नवमी की दिन किया जाएगा।
रामनवमी के दिन चार वेदों महापारायण यज्ञ की पूर्ण आहुति के साथ ही सौ युवा सन्यास आश्रम की दीक्षा लेंगे।
इस संदर्भ में बाबा राम देव ने बताया कि श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि की उपस्तिथि में सन्यास दीक्षा यज्ञ का शुभारंभ हुआ है। स्वामी गोविंद देव के अनुसार वैदिक परंपरा में पुष्प सन्यास सर्वश्रेष्ठ है जिसके लिए सौ युवक,युवतियों ने ये शिक्षा लेने का संकल्प लिया है,जिन्हे प्रतिदिन वैदिक परंपराओं से शिक्षित किया जा रहा है।
बाबा रामदेव ने बताया कि रामनवमी के दिन सन्यास दीक्षा समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डा मोहन भागवत, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि अतिथि भी मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ